इंजीनियर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

इंजीनियर संज्ञा पुं॰ [अं॰ एंजीनियर]

१. य़ंत्र की बिद्या जाननेवाला । कलों का बनाने या चलानेवाला ।

२. शिल्प विद्या में निपुण । विश्वकर्मा ।

३. वह अफसर दिसके निरीक्षण में सरकारी सड़कें, इमारतें और पुल इत्यादि बनते है ।