उपेक्षित

विक्षनरी से

उपेक्षित शब्द का प्रयोग 'उचित ध्यान न दिये जाने' के भाव को प्रदर्शित करने के लिये किया जाता है।

उदाहरण

  • कबीर के साखियों का ही अधिक प्रचार हुआ परन्तु बीजक प्राय: उपेक्षित रहा।
  • रावण शक्ति के अहंकार में भक्ति को उपेक्षित कर घोर पराभव की स्थिति को प्राप्त हुआ।
  • महिलायें दीर्घकाल तक उपेक्षित रही हैं।

मूल

  • उपेक्षित शब्द का मूल उपेक्षा शब्द है।

अन्य अर्थ

संबंधित शब्द

  • उपेक्षा

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

उपेक्षित वि॰ [सं॰] जिसकी उपेक्षा की गई हो । जिसकी परवा न की गई हो । तिरस्कृत ।