कंकरीट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कंकरीट संज्ञा स्त्री॰ [ग्रं॰ कंक्रीटा]

१. एक मसाला जो गच पीटने के समय छत पर डाला जाता है । चूना या सीमेंट, कंकड़, बालू इत्यादि से मिलकर बना हुआ गच पीटने का मसाला । छर्रा, बजरी । विशेष—चूने या सींमेंट में चौगुने या पंचगुने कंकड़, ईंट के टुकड़े, बालू आदि मिलाकर यह बनाया जाता है ।

२. छोटी छोटी कंकड़ी जो सड़कों में बिछाई और कूटी जाती है ।