कंट्रोल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कंट्रोल संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. नियंत्रण । काबू । जैसे—इतनी बड़ी सभा पर कंट्रोल करना हँसी खेल नहीं ।

२. किसी वस्तु के समुचित वितरण के लिये सरकारी अधिकार । यौ॰—कंट्रोल आफिस = वह कार्यालय जहाँ से कंट्रोल की कार्यवाही का संचालन होता है । कंट्रोल शाँप = कंट्रोल की दूकान ।