कढ़ाई

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कढ़ाई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कड़ाही] दे॰ 'कड़ाही' ।

कढ़ाई ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ काढ़ना]

१. निकालने की क्रिया ।

२. निकालने की मजदूरी । निकलवाई ।

३. बूटा कसीदा निकालने का काम ।

४. बूटा कसीदा बनाने की मजदूरी ।

कढ़ाई ^१ वि॰ [हिं॰ काढ़ना] कहीं से निकालकर या उड़ कर लाई स्त्री ।