कारबन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कारबन ]संज्ञा पुं॰ [ अं॰ कार्बन] भौतिक सृष्टि के मूलभूत तत्वों में से एक । यह कारबोनिक एसिड (गैस), कोयला, हीरा आदि में होता है ।

कारबन पेपर संज्ञा पुं॰ [अं]] वह गहरे काले या नीले रंग का कागज जिसे उस कागज के नीचे लगा देते हैं, जिसपर लिखते या टाइप करते हैं । इस प्रकार उस कागज के माध्यम से लेख की प्रतिलिपि भी साथ स्थ तैयार होती जाती है । उ॰—ढोल उधर औ इधर फौलादी युग के दानव, प्रेम नया क्या होगा रे यह वही कारबन कापी ।— बंदन॰, पृ ॰४४ ।