खँड़िया

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खँड़िया ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ खण्ड + हिं॰ इया (प्रत्य॰)] ईख को काटकर उसकी छोटी छोटी गंड़ेरियाँ या टुकड़े बनानेवाला व्यक्ति ।

खँड़िया ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ खण्ड] टुकड़ा । खंड । जैसे—मछली की खँड़िया ।