खजुरहट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खजुरहट संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ खजूर] नैपाल की तराइयों में उत्पन्न होनेवाला एक प्रकार का खजूर । विशेष—इसके पेड़ हाथ डेढ़ हाथ ऊँचे होते हैं । इसकी पत्तियाँ साधारण खजूर से कुछ छोटी होती है और चटाई आदि बनाने के काम में आती हैं । इसके फल में प्रायः बीज ही बीज होता है जिसके कारण यह खाने योग्य नहीं होता ।