खाकी

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खाकी ^१ वि॰ [फा़॰ खा़क]

१. मिट्टी के रंग का । भूरा ।

२. मिट्टी से संबंधित । मिट्टी का बता हुआ । मृण्मय [को॰] ।

३. बिना सोंची हुई (भूमि) । मुहा॰— खाकी अंड़ा = (१) वह अंड़ा जो भीतर से बिगड़ गया हो और जिसमें से बच्चा न निकले । बयंड़ा । गंदा अंड़ा । (२) हरामजादा ।

खाकी ^२ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ ख़ाक]

१. एक प्रकार के वैष्णव साधु जो तमाम शरीर में राख लगाया करते है ।

२. मुसलमान फकीरों का एक संप्रदाय दो खाकी शाह का अनुयायी है ।

३. पुलिस फौज आदि के सिपाहियों की वर्दी के लिये प्रयुक्त होनेवाला मटमैले रंग का मोटा वस्त्र ।