गंगई

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गंगई संज्ञा स्त्री॰ [अनुध्व॰ गें गें] मैना की जाति की एक चिड़िया । गलगलिया । विशेष—यह डेढ़ दो बालिश्त लंबी और गहरे भूरे रंग की होती हैं । यह भारतवर्ष के प्रायः सभी प्रांतों मेंहोती है और खेतों, मैदानों और जंगलों से छोटे छोटे झुंडों में फिरती है । इसके अंडा देने का कोई नियत समय नहीं है । यह झाड़ से घोंसला बनाती है और चार अंडे देती है । यह बहुत बोलती है ।