गंधकी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गंधकी ^१ वि॰ [हिं॰ गंधक + ई (प्रत्य॰)] गंधक के रंग का । हलका । पीला ।

गंधकी ^२ संज्ञा पुं॰ एक रंग जो कुछ सफेदी लिए पीला होता है । यह रंग असवर्ग से निकाल जाता है और छीट छापने तथा सूती और रेशमा कपड़े रँगने में काम आता है ।

गंधकी तेजाब संज्ञा पुं॰ [ हिं॰ गंधकी + फा॰ तेजाब] गंधक का तेजाब ।