गजपाँव

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गजपाँव संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गज + पाँव] एक प्रकार का जलपक्षी । विशेष—इसके पैर लाल, सिर, गरदन, पीठ और डैने काले तथा बाकी अंग सफेद होते है । यह जाड़े के दिनों में ठंढ़े देशों से भारतीय मैदानों में चला आता है और प्रायः तीन चार अंडे देता है ।