गुंड

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गुंड ^१ संज्ञा पुं॰ [?] मलार राग एक का भेद । उ॰—पिक बैनी मृग लोचनी सारद ससि तुंड । राम सुयश सब गावही सस्वर सारँग गुंड ।—तुलसी (शब्द॰) ।

गुंड ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कसेरू का पौधा ।

२. पेषण । चूर्ण । करना (को॰) ।

गुंड ^३ वि॰ पिसा हुआ । चूर्ण किया हुआ ।