गुप्ता

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गुप्ता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. वह नायिका जो सुरति छिपाने का उद्योग करती है । विशेष— यह छह प्रकार की परकीया नायिकाओं में से मानी गई है । काल के अनुसार इसके तीन भेद हैं— (क) भूत— *सुरति-गुप्ता, (ख) वर्तमान-सुरति-गुप्ता और (ग) भविष्य-सुरति-गुप्ता ।

२. रखी हुई स्त्री । सुरैतिन । रखैल ।