चंदक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चंदक संज्ञा पुं॰ [सं॰ चन्दक]

१. चंद्रमा ।

२. चांदनी ।

३. एक प्रकार की छोटी चमकीली मछली । चाँद मछली ।

४. माथे पर पहनने का एक अर्द्ध चंद्राकार गहना । विशेष——इसके बीच में नग और किनारे पर मोती जडे रहते हैं । सिर में यह तीन जगह से बँधा रहता है ।

५. नथ में पान के आकार की बनावट जिसमें उसो आकार का नग या हीरा बैठाया रहता है और किनारे पर छोटे छोटे मोती चडे रहते हैं ।