चम्मच

विक्षनरी से
चम्मच

हिन्दी

संज्ञा

  1. एक प्रकार की वस्तु जिसका उपयोग कुछ भी निकालने, भोजन करने आदि के लिए किया जाता है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

चम्मच संज्ञा पुं॰ [फा॰ तुल॰ सं॰ चमस्] एक प्रकार की हलकी कलछी जिससे दूध, चाय तथा और भी खाने पीने की चीजें चलाते और निकालते हैं ।