छिड़कना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

छिड़कना क्रि॰ स॰ [हिं॰ छींटा + करना]

१. पानी या किसी और द्रव पदार्थ को इस प्रकार फेकना कि उसके महीन छींटे फैलकर इधर उधर पड़ें । पानी आदि के छींटे डालना । भिगोने या तर करने के लिये किसी वस्तु पर जल बिखराना । जैसे, पानी छिड़कना, रंग छिड़कना, गुलाबजल छिड़कना । उ॰— पानी छिड़क दो तो यहाँ की धूल बैठ जाया ।*—(शब्द॰) ।

२. न्योछावर करना । जैसे, जान छिड़कना (स्त्री) ।

३. भुरकना । भुरभुराना ।