जूट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जूट ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. जटा की गाँठ । जूड़ा ।

२. लट । जटा ।

३. शिव की जटा ।

जूट ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. पटसन ।

२. पटसन का बना कपड़ा । यौ॰— जूट मिल = वह मिल जहाँ पटसन के रेशों या धागों से बोरे, टाट आदि बनते हैं । चटकल ।