तमाम

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तमाम वि॰ [अ॰]

१. पूरा । संपूर्ण । कुल । सारा । बिल्कुल । जैसे,—(क) दो ही बरस में तमाम रुपए फूँक दिए । (ख) तमाम शहर में बीमारी फैली है ।

२. समाप्त । खतम । मुहा॰—तमाम होना = (१) पूरा होना । समाप्त होना । (२) मर जाना ।