तालिब

विक्षनरी से

ज्ञानार्थी, अभ्यर्थी । तालिब का बहुवचन तालिबान होता है ।

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

तालिब ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. ढूँढ़नेवाला । तलाश करनेवाला । चाहनेवाला ।

२. शिष्य । चेला । उ॰—तालिब मतलूब को पहुँचै तोफ करे दिल अंदर ।—कबीर सा॰, पृ॰ ८८८ ।