दमदमा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दमदमा ^१ संज्ञा पुं॰ [फा़॰ दमदमह्]

१. वह किलेबंदी जो लड़ाई के समय थैलों या बोरों प्रें धूल या बालू भरकर की जाती है । मोरचा । धुस । क्रि॰ प्र॰—बाँधना ।

२. धोखा । जाल । फरेब । दिखावा (को॰) ।

दमदमा ^२ संज्ञा पुं॰ [फा़॰ दमामह्] नगाड़ा । धौंसा । उ॰—उसके दहने दमदमा, बाएँ उसी के बंब है ।— संत तुरसी॰, पृ॰ ४० ।