दहाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दहाना संज्ञा पुं॰ [फा़॰ दहानह्]

१. चौड़ा मुँह । द्वार ।

२. मुख । दहन ।

३. मशक का मुँह । मुहा॰—दहाना खोलना = (१) मशक का मुँह खोलना । पानी छोड़ना । (२) पेशाब करना (बाजारू) । वह स्थान जहाँ नदी दूसरी नदी या समुद्र में गिरती है । मुहाना ।

५. मोरी । नाली ।

६. लगाम जो घोड़े के मुँह में रहती है ।