दिगंत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दिगंत ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ दिगन्त]

१. दिशा की छोर । दिशा की अंत ।

२. आकाश की छोर । क्षितिज ।

३. चारो दिशाएँ ।

४. दसों दिशाएँ । यौ॰— दिगंतगामिनी = दिशाओं के छोर तक पहुँचनेवाली उत्कट प्रतीक्षा दिगंतगामिनी अभिलाषा....समुद्र गर्जन में संगीत की, सृष्टि करने लगी ।— आकाश॰, पृ॰ १०१ । दिगंत— फलक = क्षितिज रूपी फलक या पृष्ठभूमि । उ॰— हो गया सांध्य नभ का रक्ताभ दिगंत फलक ।—अपरा, पृ॰ ६५ ।

दिगंत पु ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ दृग् + अन्त] आँख का कोना । उ॰— राचे पितंबर ज्यों चहुंघाँ, कछू तैसिये लाली दिगंतन छाई ।— द्विजदेव (शब्द॰) ।