दुखड़ा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दुखड़ा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ दुख + ड़ा (प्रत्य॰)]

१. दुःख का वृत्तांत । दुःख की कथा जिसमें किसी के कष्ट या शोक का वर्णन हो । तकलीफ का हाल । क्रि॰ प्र॰—कहना ।—सुनाना । मुहा॰—दुखड़ा रोना = अपने दुःख का वृत्तांत कहना । अपने कष्ट का हाल सुनाना ।

२. कष्ट । तकलीफ । मुसीबत । विपत्ति । क्रि॰ प्र॰— पड़ाना ।