नवाज
दिखावट
इस लेख में विक्षनरी के गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरने हेतु अन्य लेखों की कड़ियों की आवश्यकता है। आप इस लेख में प्रासंगिक एवं उपयुक्त कड़ियाँ जोड़कर इसे बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। (मार्च २०१६) |
यह लेख एकाकी है, क्योंकि इससे बहुत कम अथवा शून्य लेख जुड़ते हैं। कृपया सम्बन्धित लेखों में इस लेख की कड़ियाँ जोड़ें। (मार्च २०१६) |
विशेषण
और ज्ञान
नवाज शब्द को अन्य शब्दों से मिला कर गरीबनवाज, ज़र्रानवाज, बंदानवाज जैसे शब्द बनाए जाते हैं. इन में नवाज का अर्थ दया या कृपा करने वाला होता है. पर हम अक्सर पढ़ते हैं कि श्री अमुक को 'इस' सम्मान से नवाजा गया. क्या इसका अर्थ है कि सम्मान दे कर उन पर कृपा की गई?
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
नवाज वि॰ [फा़॰ नवाज] कृपा करनेवाला । दया दिखानेवाला । विशेष—इस अर्थ में इस शब्द का प्रोयग केवल यौगिक शब्दों के अंत में होता है । जैसे, बंदानवाज । गरीबनवाज = दीन- दयालु । उ॰—मुझको पूछा तो कुछ गजब न हुआ । में गरीब और तू गरीबनवाज ।—गालिब॰, पृ॰ १५७ ।