निराधार

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

निराधार वि॰ [सं॰]

१. अवलंब या आश्रयरहित । जिसे सहारा न हो या जो सहारे पर न हो । जैसे,— वह निराधार ठहरा रहा ।

२. जो प्रमाणों से पुष्ट न हो । बे जड़ बुनियाद का । अयुक्त । मिथ्या । झुठ । जैस, निराधार कल्पना ।

३. जिसे या जिसमें जीविका आदि का सहारा न हो ।

४. जो बिना अन्न जल आदि के हो । जैसे,— उसने दूघ तक न पिया, नीराधार रह गया ।