पनीरी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पनीरी संज्ञा स्त्री॰ [देश॰]

१. फूल, पत्तों के वे छोटे पौधे जो दूसरी जगह ले जाकर रोपने के लिये लगाए गए हों । फूल पत्तों के बेहन । क्रि॰ प्र॰—जमाना ।

२. वह क्यारी जिसमें पनीरी जमाई गई हो । बेहन की क्यारी ।

३. गलगल नीबू के फाँकों के ऊपर का गूदा ।