फुट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

फुट ^१ वि॰ [सं॰ स्फुट]

१. जिसका जोड़ा न हो । अयुग्म । समूह या अवयवी से फूडा । अलग जा पड़ा हुआ । एकाकी । अकेला ।

२. जो लगाव में न हो । जो किसी सिलसिले में न हो । जिसका संबंध किसी क्रम या परंपरा । से न हो । पृथक् अलग । यौ॰—फुटमत ।

फुट ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰ फुट] आयत विस्तार का एक अंग्रेजी मान । लंबाई, चौड़ाई मापने की एक माप जो १२ इच या ३६ जो के बराबर होती है ।

फुट ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰] साँप का फन [को॰] ।