बदन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बदन संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰] शरीर । देह । यौ॰—तन बदन । मुहा॰—तन बदन की सुध न रहना = (१) अचेत रहना । बेहोश रहना । (२) किसी ध्यान में इतना लीन होना की किसी बात की खबर न रहे । बदन टूटना = शरीर की हड्डियों में पीड़ा होना । जोड़ों में दर्द होना जिससे अंगों को तानने और खींचने की इच्छा हो । बदन तोडना = पीडा़ के कारण अंगों को तानना और खींचना ।

बदन ^२ संज्ञा पुं॰ [सं बदन] मुख । चेहरा । दे॰ 'वदन' ।