बुरुश

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बुरुश संज्ञा पुं॰ [अं॰ ब्रश] अंग्रेजी ढंग की बनी हुई किसी प्रकार का कूँची जो चीजों को रँगने, साफ करने या पालिश आदि करने के काम में आती है । विशेष— बुरुश प्रायः कूटी हुई मूज या कुछ विशेष पशुओं के बालों अथवा कृत्रिम रेशों से बनाए जाते हैं और भिन्न भिन्न कार्यों के लिये भिन्न भिन्न आकार प्रकार के होते हैं । रंग भरने या पालिश आदि करने के लिये जो बुरुश बनते हैं, उनमें प्रायः मूँज या बालों का एक गुच्छा किसी लंबी लकड़ी या दस्ते के सिरे पर लगा रहता है । चीजों को साफ करने के लिये जो बुरुश बनाए जाते हैं, उनमें प्रायः काठ के एक चौड़े टुकड़े में छोटे छोटे बहुत से छेद करके उनमें एक विशेष क्रिया और प्रकार से मूँज या बालों के छोटे छोटे गुच्छे भर देते हैं । कभी कभी ऐसे काठ के टुकड़ों में एक दस्ता भी लगा दिया जाता है । बुरुश प्रायः मूँज या नारियल, बेंत आदि के रेशों से अथवा घोड़े, गिलहरी, ऊँट, सूअर, भालू, बकरी आदि पशुओं के बालों से बनाए जाते हैं । साधारणतः बुरुश का उपयोग कपड़े, टोपियाँ, चिमनियाँ, तरह तरह के दूसरे सामान, बाल, दाँत आदि साफ करने अथवा किसी चीज पर रग आदि चढ़ाने में होता है ।