बोटी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बोटी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बोटा] मांस का छोटा टुकड़ा । मुहा॰—बोटी बोटी काटना = तलवार, छुरी आदि से शरीर को काटकर खंड खंड करना । बोटी बोटी फड़कना = (१) बहुत अधिक नटखट होना । (२) उत्साह या उमग से भर उठना । स्फूर्ति से भर उठना ।