ब्रहम

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ब्रहम पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ ब्रह्म]

१. ईश्वर । परमात्मा । उ॰ —ज दिन जनम प्रथिराज भौ त दिन भार धर उत्तरिय । बतरिय अंस अंसन ब्रहम रही जुर्गे जुग बत्तरिय । पृ॰ रा॰, १ । ६८८ ।

२. द्बिज । ब्राह्मण । उ॰—जग लोकवांण सीखै जवन, पढ़ै ब्रहम मुख पारसी । हित देव सेव आघा हुआ, काई लग्गाँ आरसी । —रा॰, रु॰, पृ॰ २२ ।

ब्रहम संज्ञा स्त्री॰ [अं॰] एक प्रकार की घोड़ा गाड़ी जिसे ब्रूहम नामक डाक्टर ने ईजाद किया था । इसमें एक ओर डाक्टर के बैठने का ओर उसके सामने दूसरी ओर केवल दवाओं का बेग रखने का स्थान होता है ।