भड़

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

भड़ ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ बार्ज] एक प्रकार की नाव जो बहुत हल्की होती है (लश॰) ।

भड़ ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ भट] वीर । योद्धा । (डिं॰) । उ॰—साल्ह कुवर सुरपति जिसउ, रूपे अधिक अनूप । लाखाँ बगसइ मागणाँ लाख भड़ाँ सिर भूप ।—ढोला॰, दू॰ ९३ ।

भड़ ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ भड] प्राचीन काल की एक वर्णसंकर जाति जिसकी उत्पत्ति लेट पिता और तीवर माता से हुई थी ।

भड़ आ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ भाँड़+उआ]

१. वह जो वेश्याओं की दलाली करता हो । पुंश्चली स्त्रियों की दलाली करनेवाला ।

२. वेश्याओं के साथ तबला या सारंगी आदि बजानेवाला । सफरदाई ।