भराई

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

भराई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ भरना]

१. एक प्रकार का कर जो पहले बनारस में लगता था और जिसमें से आधा कर उगाहनेवाले कर्मचारी को मिलता था और आधा सरकार में जमा होता था ।

२. भरने की क्रिया या भाव ।

३. भरने की मजदूरी ।