भूआ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

भूआ ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ घूआ] रूई के समान हलकी और मूलायम वस्तु का बहुत छोटा टुकड़ा । जैसे, सेमर का भूआ ।

भूआ ^२ वि॰ भूआ के समान । श्वेत ।

भूआ ‡ ^३ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] पिता की बहिन । फूआ । बूआ । उ॰— अरी भुआ बैहिन करति आरती, उन री झगरत अपने नेग, रंग मैहेल में ।— पद्दार अभि॰, ग्रं॰, पृ॰ ९३२ ।