मँहगाई

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मँहगाई † संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ मँहग + ई (प्रत्य॰)]

१. दे॰ 'महगी' । उ॰—मँहगाई के जमाने में भूखों मरने की नौबत—फूलो॰, पृ॰ ९८ ।

२. वस्तुओं के बढ़े हुए भाव का ध्यान रखकर नौकरी पेशा के लोगों को अतिरिक्त मिलनेवाली रकम ।