ममी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ममी संज्ञा स्त्री॰ [मममी] वह शव जो रासायनिक पदार्थ या मसाला आदि लगाकर नष्ट होने से बचाकर रखा जाता है । सुंगंधित द्रव्यादि के लिये द्वारा सुरक्षित शव । विशेष—मिस्र के पिरामिड़ों में ऐसे शव प्राप्त होते हैं, जो तीस हजार वर्षो से भी अधिक पहले के हैं ।