मरनी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मरनी पु संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ मरना]

१. मृत्यु । मौत ।

२. दुःख । कष्ट । हैरानी । उ॰—सुनि योगी की अम्मर करनी । न्योरी विरह विथा की मरनी ।—जायसी (शब्द॰) ।

३. वह शोक जो किसी के मरने पर उसके संबंधियों को होता है ।

४. वह कृत्य जो किसी के मरने पर उसके संबंधी लोग करते हैं । यौ॰—मरनी करनी=मृत्यु और मृतक की अंत्येष्टि क्रिया ।