मसलन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मसलन संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ मसलना]

१. मसलने का कार्य या स्थिति । रगड़ने का भाव । उ॰—चंचल किशोर सुंदरता की, मै करती रहती रखवाली । में वह हलकी सी मसलन हुँ, जो बनती कानों की लाली ।—कामायनी, पृ॰ १०३ ।

२. स्पर्श । छुअन ।