मुंतकिल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुंतकिल वि॰ [अ॰ मुंतकिल]

१. एक स्थान से दुसरे स्थान पर गया हुआ या जानेवाला ।

२. एक जगह से दूसरी जगह पर हटनेवाला या हटाया हुआ । मुहा॰—मुंतकिल करना=एक के नाम से हटाकर दूसरे के नाम करना । दूसरे को देना । जैसे, जायदाद मुंतकिल करना ।