मुकदमा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुकदमा संज्ञा पुं॰ [अ॰ मुकद्दमह्]

१. दो पक्षो के बीच का धन, अधिकार आदि से संबंध रखनेवाला कोई झगड़ा अथवा किसी अपराध (जुर्म) का मामला जो निबटारे या विचार के लिये न्यायालय में जाय । व्यवहार या अभियोग । जैसे,—वह वकील जो मुकदमा हाथ में लेता है, वही जीतता है । क्रि॰ प्र॰—उठाना ।—खड़ा करना ।—चलना । चलाना ।— जीतना । हारना । मुहा॰=मुकदमा लड़ना=मुकदमें में अपने पक्ष में प्रयत्न करना ।

२. धन का अधिकार आदि पाने के लिये अथवा किए हुए अपराध पर दंड दिलाने के लिये किसी के विरुद्ध न्यायालय में कारवाई । दावा । नालिश । क्रि॰ प्र॰—दायर करना । यौ॰—मुकदमेबाजी ।

३. किसी पुस्तक को प्रस्तावना । भूमिका । प्राक्कथन (को॰) ।

४. काम । कार्य (को॰) ।