मुन्ना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुन्ना संज्ञा पुं॰ [देश॰]

१. छोटों के लिये प्रेमसूचक शब्द । प्रिय । प्यारा । उ॰—मुन्ना ! मैने तो यह कहा था कि इस मिट्टी के मोर को देख ।—लक्ष्मणसिंह (शब्द॰) ।

२. तारकशी के कारखाने के वे दोनों खूँटे जिनमें जंता लगा रहता है ।