मुरली

विक्षनरी से
मुरली

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुरली संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. बाँसुरी नाम का प्रसिद्ध बाजा जो र्मुंह से फूँककर बजाया जाता है । वंशी । विशेष—इस अर्थ में इस शब्द के साथ 'वाला' या उसका कोई पर्याय लगाने से 'श्रीकृष्ण' का अर्थ निकलता है ।

२. एक प्रकार का चावल जो आसाम में होता है ।