मुसंबी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुसंबी संज्ञा पुं॰ [पुर्त॰ मोजांबिक] मुसंबी या मुसम्मी नामक एक फल । उ॰—ये सब मुसंबियाँ और संतरे केवल तुम्हारे ही लिये मैं लाई हूँ ।—जिप्सी, पृ॰ ४४२ । विशेष—पुर्तगाल के मोजांबिक नामक स्थान से आने के कारण इस फल को, जो एक प्रकार का रसदार मीठा नीबू है, यहाँ उसी के वजन पर मुसंवी या मुसम्मी कहा जाने लगा ।