मेहनत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मेहनत संज्ञा स्त्री॰ [अं॰] मिहनत । श्रम । प्रयास । कष्ट । तकलीफ । यौ॰—मेहनत मजदूरी, मेहनत मजूरी = शारीरिक श्रम का काम । मुहा॰—मेहनत ठिकाने लगना = श्रम का सफल होना । परिश्रम सफल होना । क्रि॰ प्र॰—करना ।—पड़ना ।—लेना ।—होना ।