वरद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वरद ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ वरदा] वर देनेवाला । अभीष्टदाता ।

२. प्रसन्न । हर्षयुक्त (को॰) । यौ॰—वरदचतुर्थी = वरदा चतुर्थी । वरदहस्त = वर देने की मुद्रा । हाथ की वरद मुद्रा ।

वरद ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. उपकारी । कल्याणकर ।

२. पितृगणों का एक वर्ग [को॰] ।