वापस

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वापस वि॰ [फ़ा॰] लौटा हुआ । फिरा हुआ । मुहा॰—वापस आना = किसी स्थान पर जाकर वहाँ से फिर आ जाना । लौट आना । वापस करना = (१) किसी आए हुए मनुष्य को फिर वहीं भेजना, जहाँ से वह आया हो । लौटाना । (२) किसी वस्तु को मोल लेकर फिर दूकानदार को दे देना और उससे दाम ले लेना । जैसे, यह छाता अच्छा नहीं है; वापस कर दो । (३) दे॰ 'वापस लेना' । (४) किसी से ली हुई वस्तु को फिर दे देना । वापस जाना = फिर वहीं जाना, जहाँ से आया हो । लौट जाना । वापस लेना = दी हुई या बेची हुई वस्तु को पुनः देने या बेचनेवाले द्वारा ले लेना । वापस होना = (१) लौट जाना । (२) किसी मोल ली हुई वस्तु का फिर दूकानदार को उससे दाम लेकर दे जाना । फेरा जाना । जैसे,—अब यह छाता वापस नहीं हो सकता । (३) दी हुई वस्तु का फिर मिल जाना या ली हुई वस्तु का फिर दे दिया जाना ।