विन्यस्त

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विन्यस्त वि॰ [सं॰]

१. रखा हुआ । स्थापित ।

२. यथास्थान बैठाया हुआ । जड़ा हुआ ।

३. करीने से लगा हुआ ।

४. डाला हुआ । क्षिप्त ।

५. सौंपा हुआ । समर्पित (को॰) ।

६. उपस्थित किया हुआ । प्रस्तुत (को॰) ।