विलंब

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विलंब ^२ वि॰ [सं॰ विलम्ब] आवश्यकता, अनुमान आदि से अधिक समय (जो किसी बात में लगे) । बहुत काल । अतिकाल । देर । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।

विलंब ^२ संज्ञा पुं॰

१. लटकना । टँगना ।

२. धीमापन । देरी । दीर्घ- सुत्रता । सुस्ती ।

३. एक संवत्सर का नाम ।