व्यवहित

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

व्यवहित वि॰ [सं॰]

१. जिसके आगे किसी प्रकार का व्यवधान या परदा पड़ गया हो । आड़ या ओट में गया हुआ । छिपा हुआ ।

२. बाधित । रोका हुआ (को॰) ।

३. जो पृथक् किया गया हो (को॰) ।

४. जिसके संबंध का कोई सिलसिला न हो (को॰) ।

५. जो पूर्ण कर दिया गया हो (को॰) ।

६. अंतर- युक्त । दूर का । दूरवर्ती (को॰) ।

७. जिसकी उपेक्षा की गई हो । जिसे छोड़ दिया गया हो । त्यक्त (को॰) ।

८. विरोध या शत्रुता करनेवाला (को॰) ।

९. जिसे नीचा दिखाया गया हो (को॰) ।